Gurugram: गुरूग्राम में एक एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सनुकर आपकी रूंह कांप जाएगी. यहां पर एक 46 साल की एयर होस्टेस के साथ तब हैवानियत हुई जब वह गंभीर रूप से बीमार थी और वेंटिलेटर पर लेटी हुई थी. पीड़ित एयर होस्टेस का आरोप है कि अस्पताल के कर्मचारी ने ही उसका यौन उत्पीड़न किया है. फिलहाल मौके पर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. कथित तौर पर पुलिस अपराधी की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं.
वेंटिलेटर पर थी पीड़ित महिला
दरअसल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार को उन्हें गुरूग्राम के एक निजी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने कथित तौर पर एक एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न किया, जब वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थी. अधिकारियों ने ये भी कहा है कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, क्योंकि वह जिस होटल में ठहरी थी, उसके पूल में तैरने के बाद बीमार हो गई थी. इस घटना पर पीड़िता का कहना है कि 5 अप्रैल को गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे इस रविवार को छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़ें-कौन हैं रवि पिल्लई? खरीदा 650 करोड़ का गल्फस्ट्रीम बिजनेस जेट, जानें कितनी है नेटवर्थ
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
उसने कहा, 6 अप्रैल को, मैं वेंटिलेटर पर थी, जब अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने मेरा यौन उत्पीड़न किया. उसने छुट्टी मिलने के बाद अपने पति को घटना के बारे में बताया और फिर अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई हैं. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

air hostess sexually assaulted
Gurugram: 46 साल की एयर होस्टेस को भी नहीं छोड़ा, वेंटिलेटर पर लेटी थी तभी कर्मचारी की जागी हैवानियत, वारदात जानकर कांप जाएगी रूंह