Madhya Pradesh News: देश में पति-पत्नि के रिश्ते को शर्मशार करने वाले कई मामले पिछले दिनों सामने आए हैं. इनमें से कई केस तो ऐसे हैं जिनमें पत्नि से पति की हत्या ही कर दी हैं. मध्य प्रदेश में पत्नियों से प्रताड़ित पुरुषों की संख्या बढ़ रही है. इस वजह से राज्य में कई संस्थाओं ने पुरुषों के लिए काम करना शुरू कर दिया हैं. स्थिति ये है कि प्रेदश में जारी हेल्पलाइन नंबरों पर करीब 22 हजार से अधिक लोग मदद की मांग कर चुके हैं. इसके बाद अब पुरुष जो अपनी पत्नियों से प्रताड़ित है उन्होंने पुरुष आयोग की मांग की हैं.
पढ़िए उमेश की कहानी
NDTV ने कुछ केस स्टडी के जरिए हालात को समझने और समझाने की कोशिश की हैं. ऐसी ही एक संस्था वॉच लीग की संयोजक चंदना अरोड़ा ने तो इसे 'वैवाहिक आतंकवाद' करार दिया है. भोपाल के अशोका गार्डन में रहने वाले उमेश सलोनिया ने 2001 में बालाघाट की युवती से शादी की थी. उमेश ने पत्नी को Msc की डिग्री दिलाई थी. इसी दौरान पता चला कि उसकी पत्नी किसी और से साथ अफेयर में चल रही हैं. एमएससी की पढ़ाई पूरा करते ही पत्नी करीब 8 महीने तक गायब रही.
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, राजधानी में तेज हवा और हल्की बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
कई उमेश है प्रताड़ित
इसके बाद परेशान उमेश ने बालाघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्नी सामने आई और उमेश पर दहेज और प्रताड़ना का केस लगा दिया. उमेश की पत्नी अब उनसे तलाक के लिए 10 लाख और गहने की मांग की जा रही है. एनडीटीवी को उमेश जब अपनी आपबीती सुना रहे थे तब उनकी आंखें भर आई. वे कहती है कि अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो फिर अतुल सुभाष की तरह आत्महत्या करनी पड़ेगी. एसी ही कहानी आफताब की हैं. और न जानें कितने आफताब और उमेश ऐसे हैं जो कि पत्नियों से प्रताड़िता हैं. वॉच लीग संस्था की कन्वेनर चन्दना अरोरा प्रताड़ित पुरुषों के लिये काम करती हैं , उन्होंने इस तरह की घटनाओं को वैवाहिक आतंकवाद का नाम दिया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Madhya Pradesh News
MP में पत्नियों से परेशान आकर पुरुष आयोग बनाने की मांग, पतियों ने सरकार से मांगी मदद, जानें पूरा मामला