Bhabi Ji Ghar Par Hai: हिट थी मलखान और टीका की जोड़ी, रील लाइफ नहीं दोनों रियल लाइफ में भी रहे हैं दोस्त
Bhabi Ji Ghar Par Hai में मलखान का किरदार निभाने वाले एक्टर दीपेश भान का निधन हो गया. दीपेश के निधन के बाद Tika Malkhan की जोड़ी टूट गई है. फैंस उनके निधन से काफी सदमे में हैं. वो अब टीका-मलखान की कॉमेडी को दोबारा नहीं देख पाएंगे.
Bhabi Ji Ghar Par Hai के मलखान का निधन, क्रिकेट खेलते वक्त लगी थी चोट, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
Bhabi Ji Ghar Par Hai फेम मलखान उर्फ दीपेश भान का निधन हो गया है. टीवी जगत के कई सेलेब्स ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक्टर के यूं चले जाने से उनके फैंस और उनके को-स्टार्स काफी सदमे में हैं.