CSK vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार भेदा चेपॉक का किला, सीएसके को मिली 5 विकेट से हार

CSK VS SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार सीएसके को घर में धूल चटाई है. वही इस हार के साथ ही चेन्नई प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है.

Video: IPL 2022 Extra Cover- Social Media पर Jadeja ट्रोल, CSK की हार पर हार, कौन जिम्मेदार?

IPL के इस सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार की हैट्रिक लगा दी है, आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब CSK अपने पहले मैच से लगातार हार का सामना कर रही है । जिस वजह से पहली बार csk की कप्तानी कर रहे रविंद्र जडेजा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भई जबसे धोनी ने टीम की कमान जडेदा के हाथ में दी है, टीम के सितारे ठीक नहीं चल रहे हैं.