IPL 2022: क्या CSK प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण 

IPL 2022 के कुल 40 मुकाबलों के बाद CSK के पास लीग के 6 मुकाबले बचे हैं.

Video : IPL 2022 Chennai Super Kings खोलेगी खाता या Royal Challengers Bangalore को मिलेगी एक और जीत?

चेन्नई की कमान जडेजा के हाथों में हैं जिनपर परफोर्मेंस प्रेशर बहुत ज्यादा है, वहीं बैंगलोर की कमान फाफ डु प्लेसी से हाथों में हैं. जिनके साथ टीम की काफी मजबूत नजर आ रही है. पिछले मैचों की बात करें तो दोनों टीमों ने इस सीजन में 4 मैच खेले हैं जिसमें से RCB को 3 मैचों में जीत और एक में हार मिली है, जबकि चेन्नई अभी तक खाता खोल ही नहीं पाई है.

IPL 2022 में CSK किस तरह कर सकती है वापसी? जानिए 

पूर्व क्रिकेटर पंकज सिंह ने कहा, CSK एक मजबूत टीम है वह अगले कुछ मैचों में जरूर वापसी करेगी.

IPL: क्यों उठी चेन्नई सुपर किंग्स का बायकॉट करने की मांग?

RCB ने पिछले साल श्रीलंकाई खिलाड़ी दुष्मांता चमीरा और वानिंदु हसरंगा को शामिल किया था.