PSL पर हुई 'क्रिकेटिंग स्ट्राइक', इस कंपनी ने रोका PSL का प्रसारण; पहलगाम हमले के बाद खौफ में PCB

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान सुपर लीग को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि फैन कोड ने इस लीग का प्रसारण रोकने का फैसला किया है. जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर 'क्रिकेटिंग स्ट्राइक' समझा जा रहा है.