JNUSU Election Ruselt: प्रेसिडेंट बने AISA के नीतीश कुमार, कही ये बड़ी बात
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद पर AISA-DSF गठबंधन के नीतीश ने जीत हासिल की और दूसरे नंबर पर ABVP की शिखा रही हैं. जेएनयू के उपाध्यक्ष पद पर आईसा-डीएसएफ गठबंधन की मनीषा ने जीत हासिल की है, जबकि एबीवीपी की नीतू काफी पीछे रह गईं. महासचिव पद AISA-DSF की उम्मीदवार मुंतेहा ने जीता, जबकि ABVP के कुणाल राय पिछड़ गए. संयुक्त सचिव पद पर ABVP के वैभव ने जीत हासिल की, जबकि AISA-DSF के नरेश पीछे रह गए. बता दें कि पिछले साल जेएनयू के चारों पदों पर वामपंथी संगठनों की जीत हुई थी. प्रेसिडेंट बने नीतीश कुमार ने जेएनयू के इन्फ्रास्ट्रकचर को ठीक करने की बात कही.
JNUSU Election Ruselt: जीत के बाद एबीवीपी के वैभव मीणा ने कहा 'इस बार एक सीट, अगली बार चारों'
दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के संयुक्त सचिव पद पर ABVP के वैभव मीणा चुने गए हैं. बता दें कि पिछले साल जेएनयू के चारों पदों पर वामपंथी संगठनों की जीत हुई थी. संयुक्त सचिव चुने जाने के बाद वैभव मीणा ने कहा कि जेएनयू में परिषद की एंट्री हो चुकी है. जिस तरह से काउंसलर के पदों पर एबीवीपी की जीत हुई है, उसके बाद यह कहा जा सकता है कि जेएनयू के चारों पदों पर जल्द ही परिषद का कब्जा होगा.