BJP MP मनन कुमार मिश्रा को भी है सुप्रीम कोर्ट से शिकायत

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई संजीव खन्ना पर दिए गए बयान पर भाजपा के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने चुप्पी साध ली. लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में बता दिया कि उन्हें भी सुप्रीम कोर्ट से शिकायत है. मनन कुमार मिश्रा ने कहा, "...मणिपुर मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, लेकिन हम देख रहे हैं कि पश्चिम बंगाल के कई हिस्से जल रहे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की आंखें बंद हैं. पूरा देश सुप्रीम कोर्ट की तरफ देख रहा है कि सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्देश सरकार को देगा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट चुप है..."