'माल' फूंकने के बावजूद कैसे कानून के चंगुल से बचा आईआईटी बाबा? गांजे को लेकर क्या कहता है Law

हाल में ही संपन्न हुए महाकुंभ में लोकप्रिय हुए आईआईटी बाबा उर्फ़ अभय सिंह अभी बीते दिनों ही गांजे के साथ गिरफ्तार हुए थे, जिन्हें जमानत बांड भरने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है. जानिये गांजे को लेकर क्या कहता है कानून.

Elvish Yadav पर पुलिस ने लगा दी गलत धारा? यहां समझिए सेक्शन 20 और 22 का लोचा

Elvish Yadav NDPS Act Case: यूट्यूबर एल्विश यादव इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं. एल्विश के खिलाफ NDPS एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. अब एल्विश के दो दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.