महंगी क्रीम से भी नहीं जा रही टैनिंग, तो घर पर बनाएं ये होममेड डी-टैन स्क्रब
Tanning Removal Tips: घर पर बना कॉफी और दही का डी-टैन स्क्रब टैनिंग हटाने और त्वचा को जवां बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है. आइए यहां जानते हैं कि कॉफी और दही का डी-टैन स्क्रब चेहरे के लिए कितना फायदेमंद है.
Tanning Removal Home Remedies: चिलचिलाती धूप से जल गई है स्किन तो चेहरे पर भून कर लगाएं हल्दी, चुटकियों में दूर हो जाएगी टैनिंग
Tanning Removal Home Remedies: अगर आपकी स्किन धूप की वजह से जल गई है तो चेहरे पर भूनकर हल्दी लगाएं. इससे आपकी समस्या मिनटों में दूर हो जाएगी.