Shocking News: किसी फ्लाइट के देरी से उड़ान भरने के आपने कई कारण सुने होंगे, लेकिन जो कारण हम बता रहे हैं, उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. एक फ्लाइट में एयरपोर्ट पर दो महिला पैसेंजर्स के बीच इस बात पर विवाद हो गया कि उनमें से एक ने दूसरे के शरीर से पसीने की बदबू आने की शिकायत की थी. झगड़ा सुलझाने आई फ्लाइट अटेंडेंट का भी महिला पैसेंजर से तीखा विवाद हो गया यह विवाद इतना बढ़ा कि नाराज महिला ने गुस्से में फ्लाइट अटेंडेंट को दांतों से काटकर घायल कर दिया. इस पूरे हंगामे के कारण फ्लाइट एयरपोर्ट पर करीब 2 घंटे तक उड़ान नहीं भर सकी. बाद में किसी तरह फ्लाइट को रवाना किया गया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें अटेंडेंट को दर्द से कराहते हुए और महिला को मुंह खोलने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है.

टेकऑफ से ठीक पहले शुरू हुआ हंगामा
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, यह घटना शेनझेन एयरलाइंस की फ्लाइट में 1 अप्रैल को उस समय हुई, जब फ्लाइट शेनझेन से शंघाई के लिए टेकऑफ करने वाली थी. दो महिलाओं को फ्लाइट में एक-दूसरे के बराबर में सीट मिली थी. उनमें से एक महिला ने दूसरे के शरीर से पसीने की बदबू आने की शिकायत की तो दूसरी महिला ने उसके शरीर से परफ्यूम की बहुत ज्यादा तीखी गंध आने पर आपत्ति जता दी. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो जुबानी जंग से हाथापाई में बदल गया.

चार केबिन क्रू मेंबर्स ने की झगड़ा सुलझाने की कोशिश
दोनों महिलाओं को हाथापाई करता देखकर फ्लाइट केबिन क्रू की दो महिला और दो पुरुष अटेंडेंट उनके पास पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगे. केबिन क्रू स्टाफ ने दोनों को अलग करने की कोशिश की तो उनके साथ भी महिला का झगड़ा शुरू हो गया. गुस्से में एक महिला ने एक फ्लाइट अटेंडेंट को दांतों से काटकर घायल कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अटेंडेंट दर्द से कराहते हुए चिल्ला रहा है,'अपना मुंह खोलो, तुमने मुझे काट लिया है.' एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके क्रू मेंबर की बांह पर माइनर इंजरी हुई है और उसे तत्काल हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ा है. हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने दांत से काटने के घाव को ज्यादा गंभीर नहीं बताया है.

पुलिस ने हिरासत में ली दोनों महिला पैसेंजर
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दोनों महिला पैसेंजर को तत्काल हिरासत में ले लिया. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. इस घटना के बाद सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया और करीब दो घंटे बाद दोबारा पैसेंजर्स को बोर्ड कराने के बाद फ्लाइट रवाना हो सकी है. शेनझेन एयरलाइंस ने इस घटना को लेकर ऑफिशियल बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वह दोनों पैसेंजर्स और अपने कर्मचारियों के कानूनी अधिकारों को संरक्षित करने के लिए पूरा प्रयास कर रही है. हमने पैसेंजर्स को नियमों का पालन करने और सभ्य तरीके से अपनी यात्रा पूरी करने के कहा है. इस घटना को लेकर चीनी सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. बहुत सारे यूजर्स ने दोनों महिलाओं को हवाई सफर और ट्रेन में यात्रा के लिए ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है ताकि उनके चलते अन्य यात्रियों को कोई खतरा ना हो.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Shenzhen Airlines flight horror Passenger bites flight attendant over body odour heated dispute flight delayed by two hours read shocking news
Short Title
शरीर की बदबू पर शुरू हुआ विवाद, महिला पैसेंजर ने गुस्से में फ्लाइट अटेंडेंट को क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Flight Takeoff
Date updated
Date published
Home Title

शरीर की बदबू पर शुरू हुआ विवाद, महिला पैसेंजर ने गुस्से में फ्लाइट अटेंडेंट को काटा, विमान में 2 घंटे चला हंगामा

Word Count
575
Author Type
Author