UPSC Result: बीते मंगलवार को UPSC का रिजल्ट जारी किया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद बरेली की सरवन कुमारी ने यूपीएससी में चयनित होने की झूठा ड्रामा फैलाया, लेकिन अंत में सरवन कुमारी का झूठ पकड़ा गया. सरवन कुमारी खुद को खुद को सृष्टि बता 145 रैंक के साथ आईएएस में चयन पर मिठाइयां भी युवती को परिजनों ने खिलाईं. सरवन कुमारी बरेली के भमोरा के रुद्रपुर गांव के किसान ओमकार सिंह की बेटी और पंचायत सहायक है, लेकिन सवाल ये है कि सरवन कुमारी ने ऐसा क्यों किया.
सरवन कुमारी का क्या है सच
सरवन कुमारी ने सृष्टि बनकर दावा किया कि उसका यूपीएससी में चयन हो गया है और उसने इसके लिए कोई भी कोचिंग नहीं ली हैं. बुधवार को असली सृष्टि जो जिनका यूपीएसी में सेलेक्शन हुआ हैं. वह बिहार की रहने वाली है. उनका यूपी के बरेली से कोई लेना देना नहीं हैं. उसी के नाम का उपयोग रुद्रपुर गांव की सरवन कुमारी और उसके परिजनों ने किया. जब सरवन कुमारी को लगा कि अब वह फंस जाएंगी तो सरवन कुमारी ने खुद ही पुलिस में लिखित दे दिया कि उनका यूपीएससी से कोई लेना-देना नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया एयरस्पेस, तो Air India और Indigo ने भी कर दिया ये ऐलान
बधाई लेते समय क्यों नहीं बताया सही नाम
युवती ने कहा कि वह 2024 में यूपीएससी परीक्षा में बैठी थी, लेकिन उसका नंबर नहीं आया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका एडमिट कार्ड वायरल कर दिया. इस एडमिट कार्ड में नाम और रोल नंबर किसी अन्य सृष्टि का है. जब युवती के घर वालों से पूछा गया तो वह अलग-अलग कारण बताकर गायब हो गए. सरवन कुमारी का कहना है कि उनका इस रोल नंबर से कोई लेना देना नहीं हैं. इस मामले में एसपी साउथ अंशिका वर्मा का कहना है कि इस प्रकरण की जांच की जा रही हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि बधाई लेते समय क्यों नहीं बताई सही पहचान.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

upsc result 2025
UPSC Result: पकड़ा गया सरवन कुमारी का झूठ, खुद को बता रही थी UPSC चयनित सृष्टि, जानिए क्या है पूरा मामला?