कर्नाटक के बेंगलुरु में रोडरेज का घटना सामने आई है. जहां भारतीय वायुसेना के एक विंग कमांडर आदित्य बोस के साथ मारपीट हुई है. उनकी पत्नी के साथ भी बाइक सवार ने बदसलूकी की है. एयरफोर्स अधिकारी ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं. कार में उनके साथ उनकी पत्नी भी बैठी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रविवार, 20 अप्रैल की है. एयरफोर्स के विंग कमांडर आदित्य बोस अपनी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता सी.वी. के साथ रमन नगर स्थित डीआरडीओ कॉलोनी से एयरपोर्ट जा रहे थे. विंग कमांडर ने दावा किया कि DRDO कॉलोनी से निकलने के बाद एक बाइक सवार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.
उन्होंने बताया कि कुछ दूर जाकर उसने अपनी बाइक को कार के सामने रोक दिया और कन्नड़ में गालियां देनी लग गया. इतना ही नहीं उनकी पत्नी के साथ भी गाली गलौज करने लगा. बोस ने बताया कि जब वह गाड़ी से बाहर निकाल तो आरोपी ने उसके ऊपर चाबी से हमला कर दिया. उनके सिर में चाबी मारी गईं. जिससे वो खून में लथपथ होकर गिर पड़े. वहीं उनकी पत्नी मदद की गुहार लगाती रहीं.
Here is the update: https://t.co/vMl1hzfgad pic.twitter.com/HKyMUWLvSn
— Defence Matrix (@Defencematrix1) April 21, 2025
विंग कमांडर बोस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके सिर और माथे पर पट्टी बंधी नजर आ रही है. विंग कमांडर ने कहा कि बाइक सवार ने उनकी गाड़ी पर भी पत्थर से हमला किया. लोग आसपास तमाशा देख रहे थे. किसी ने भी उनकी मदद करने की कोशिश नहीं की. उनकी पत्नी के साथ भी गाली-गलौज की गई.
बोस ने बताया कि हमला करने का बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया. बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी बाइक सवार की तलाश की जा रही है. विंग कमांडर के वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है. आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Air force Officer Attacked In Bengaluru
बेंगलुरु में रोडरेज की घटना, वायुसेना के विंग कमांडर पर चाबी से हमला, पत्नी के साथ भी बदसलूकी, VIDEO