DU cow dung controversy: दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज में दीवारों पर गोबर लीपने का विवाद थम नहीं रहा है. पहले लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला ने कॉलेज के एक क्लासरूम में गोबर लीपा था. इस कृत्य की वजह बताई गई थी कि गर्मी से रहात के लिए ऐसा किया गया. हालांकि, बाद में 'शोध कार्य' के लिए ऐसा किया गया, कहा गया. अब इस मामले में नया मोड सामने आया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रौनक खत्री ने मंगलवार को प्रिंसिपल के ऑफिस की दीवारों को गोबर से लीपा. अब इस मामले में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कूद पड़े हैं. 

प्रिंसिपल ने पोता गोबर

बता दें, बीते मंगलवार को डूसू अध्यक्ष सदस्यों के साथ गोबर लेकर प्रधानाचार्य के दफ्तर में पहुंचे. वहां उन्होंने उप प्रधानाचार्य की मौजूदगी में छात्रसंघ अध्यक्ष ने कक्षाओं को गोबर से लीपने का विरोध किया. इसके अलावा उन्होंने ऑफिस की दीवारों में गोबर का लेप लगा दिया. छात्रसंघ का कहना था कि अगर छात्रों के क्लासरूम में शोध को लेकर प्रयोग हो सकता है तो प्रिंसिपल के ऑफिस में क्यों नहीं हो सकता. बता दें कि प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला ने इस शोध के पीछे उद्देश्य बताते हुए कहा था कि यह शोध पारंपरिक भारतीय तकनीकों का उपयोग कर तापीम तनाव को नियंत्रित करने को लेकर है. 

 

छात्र संघ का जवाब

रौनक खत्री ने प्राचार्य के कार्यालय के अंदर एक संकाय सदस्य से बहस करते हुए बताया, 'इस तरह की पहल के लिए छात्रों से कोई सहमति नहीं ली गई. यदि आप अनुसंधान करना चाहते हैं, तो इसे अपने घर पर करें.'


यह भी पढ़ें - Beat The Heat : डीयू कॉलेज की प्रिंसिपल तसले में गोबर लेकर पहुंची क्लास, बैंच पर चढ़कर दीवारों पर किया कमाल, वीडियो वायरल


 

सपा प्रमुख ने कसा तंज

डूसू अध्यक्ष के प्राचार्य के दफ्तर में जाकर गोबर लीपने के वीडियो को शेयर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिश यादव ने पोस्ट लिखा, वैज्ञानिक सोच के ऊपर रूढ़िवादी लोग अपनी नकारात्मक सोच का गोबर न तो लीपें, न थोपें.' बता दें, प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला का गोबर लीपने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बाद में छात्र संघ अध्यक्ष ने जब इसका विरोध जताया तो उसका वीडियो वायरल हुआ. अब इन दो क्रिया और प्रतिक्रिया के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट किया. 

 

 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

 

Url Title
The cow dung coating controversy is not stopping in DU the college principal started it then the student union president replied like this now SP is also in the fray
Short Title
डीयू में नहीं रुक रहा गोबर लेप विवाद
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
छात्रसंघ
Date updated
Date published
Home Title

डीयू में नहीं रुक रहा गोबर लेप विवाद, कॉलेज प्रिंसिपल ने की शुरुआत तो छात्रसंघ अध्यक्ष ने यूं दिया जवाब, अब सपा भी मैदान में
 

Word Count
498
Author Type
Author