Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर आतंकी हमले में करीब 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हैं. हालांकि मृतकों की संख्या का ऑफिशियल आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया है. इस हमले में इंडियन नेवी का एक युवा अफसर भी आतंकियों की गोली का शिकार हो गया है. 26 वर्षीय लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (Who is Vinay Narwal) की इसी महीने शादी हुई थी और मंगलवार दोपहर को उनकी पत्नी हाथों से शादी की मेहंदी उतरने से पहले ही विधवा हो गई है. विनय अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने के लिए आए हुए थे. विनय के अलावा इस हमले में इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के सेक्शन रैंक के एक अफसर की भी आतंकियों की गोली से मौत हो गई है.
करनाल निवासी थे विनय
इंडियन नेवी अफसर विनय नरवाल का परिवार हरियाणा के करनाल शहर में रहता है. करनाल के सेक्टर-7 के मकान नंबर-1446 में विनय के बुजुर्ग पिता राजेश नरवाल और मां आशा नरवाल रहते हैं, जिनका बेटा मंगलवार को हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर चला गया है. राजेश नरवाल एक्साइज विभाग में नौकरी करते हैं. विनय का परिवार मूल रूप से करनाल जिले के ही भूसली गांव का रहने वाला है. उनकी एक बहन सृष्टि है. विनय ने करनाल के सेंट कबीर स्कूल से 12वीं कक्षा पास करने के बाद सोनीपत के एक कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी. इसके बाद वे इंडियन नेवी अफसर बन गए थे.
16 अप्रैल को ही हुई थी विनय की शादी
इंडियन नेवी के लेफ्टिनेंट के तौर पर फिलहाल विनय की तैनाती केरल के कोच्चि में थी. वह अपनी शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे. उनकी शादी 16 अप्रैल को गुरुग्राम निवासी हिमांशी स्वामी से हुई थी. दोनों को 19 अप्रैल को रिसेप्शन में मेहमानों ने लंबी आयु का आशीर्वाद दिया था, लेकिन उस समय किसी को नहीं पता था कि ढोल-नगाड़ों की थाप पर दिए जा रहे ये आशीर्वाद महज 3 दिन बाद ही बेकार हो जाएंगे.
विनय-हिमांशी हनीमून के लिए आए थे पहलगाम
विनय और हिमांशी अपनी शादी के रिसेप्शन के बाद हनीमून के लिए पहलगाम आ गए थे, जहां वे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हो गए. उनकी पत्नी पहलगाम में अपने पति के शव के पास बैठी रोती हुई दिखाई दीं. यह तस्वीर इस घटना का ट्रेडमार्क बन गई है, जो सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो गई है. करनाल में विनय की फैमिली को इस घटना की खबर दे दी गई है, जिसके बाद पूरे इलाके में दुख का माहौल फैल गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

हनीमून के लिए पहलगाम गए थे हरियाणा के विनय नरवाल, आतंकी हमले का शिकार बना इंडियन नेवी अफसर