Nails Astrology: जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र में कुंडली देखकर व्यक्ति के स्वभा से लेकर व्यक्तित्व और भाग्य का पता लगाया जाता है. ठीक वैसे ही सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की बनावट को देखकर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर भाग्य और आगे के जीवन का काफी कुछ पता लगाया जा सकता है. इसमें शरीर के नाखून भी शामिल हैं. नाखूनों की बनावट के आधार पर भी व्यक्ति की फाइनेंशियल कंडीशन तक का पता लग सकता है. आइए सामुद्रिक शास्त्र से नाखूनों की बनावट के आधार पर शुभ और अशुभ प्रभावों को भी जानने की कोशिश करेंगे... 

हाथों के लंबे नाखून

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के नाखून लंबे और चमकदार होते हैं. ऐसे लोग अमीर होते हैं या जीवन के किसी न किसी चक्र में अमीर बन जाते हैं. ये लोग रचनात्मकता और कल्पनाशी होते हैं. अपने जीवन में खूब नाम कमाते हैं. कला से भरपूर कामों को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक रहते हैं और जीवन में बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं. 

गोल नाखून

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के नाखून गोल होते हैं. ऐसे लोग बहुत ही अच्छे स्वभाव के होते हैं. इन्हें यारों का यार कहा जाता है. यह बेहद मिलनसार स्वभाव के होते हैं. किसी से भी झट से दोस्ती कर लेते हैं. अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करते हैं. उन्हें खुश रखते हैं. 

चौड़े नाखून के लोग

जिन लोगों के नाखूनों की बनावट चौड़ी होती है. ऐसे लोग दिमाग के तेज होते हैं. ये अपने काम किसी न किसी तरह से बना ही लेते हैं. जीवन का कोई भी फैसला बहुत ही सोच विचार कर लेते हैं. दिमागी स्थर पर काफी तेज और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल करने वाले होते हैं. 

ऐसे लोगों को जीवन में मिलता है दुख

जिन लोगों के नाखून पीले होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में अशुभ प्रभाव झेलने पड़ते हैं. इन्हें गरीबी का सामना करना पड़ता है. ऐसे नाखून गरीबी की निशानी होती है. इन लोगों को जीवन भर आर्थिक कष्ट रहता है. 

टेढ़े-मेढ़े नाखून

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के टेढ़े-मेढ़े, रूखे व उंगली में धंसे हुए नाखून होते हैं. ऐसे लोगों का ज्यादा जीवन दुख में बितता है. स्वभाव और व्यक्तित्व से ऐसे लोग बहुत अधिक हिम्मत वाले होते हैं, जीवन में खूब संघर्ष करते हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
nails astrology samudrik shastra know on based of nails shape indicates person personality and future nakhun se kaise jane bhavishya
Short Title
नाखूनों की बनावट से खुल जाते हैं जीवन के ये राज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
samudrik shastra
Date updated
Date published
Home Title

नाखूनों की बनावट से खुल जाते हैं जीवन के ये राज, जानें कौन लोग होते हैं धनवान और किन्हें हमेशा घेरे रहती है दरिद्रता

Word Count
397
Author Type
Author