श्रीमद्भगवद्गीता और नाट्यशास्त्र UNESCO 'मेमोरी ऑफ वर्ल्ड' में शामिल

भारत की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत के लिए यह सम्मान से भरी हुई खबर है कि यूनेस्को ने वेद व्यास लिखित श्रीमदभगवदगीता और भरत मुनि के नाट्यशास्त्र को मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर में शामिल कर लिया है. बीते साल रामचरितमानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन जैसी साहित्यिक कृतियों को भी यूनेस्को की मेमोरी ऑफ द वर्ल एशिया-पैसिफिक रजिस्टर में शामिल किया गया था.