दिमाग को कमजोर कर आपको चिड़चिड़ा बना सकती हैं ये आदतें
जिस तरह आपकी सफलता से लेकर विफलता में आदतों की अहम भूमिका होती है. ठीक ऐसे ही कुछ आदतें आपकी फिजिकल से लेकर मेंटल हेल्थ में अहम होती हैं. इनमें बुरी आदतें होने पर दिमाग कमजोर और स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है. व्यक्ति को हर समय गुस्सा आने लगता है.