Morning Dreaming Meaning: ब्रह्म मुहूर्त में इन 4 सपनों का दिखना होता है शुभ, जल्द पूर्ण होती है मन की इच्छा
सपने देखना आम बात है. हर किसी को नींद में कभी न कभी सपना जरूर दिखाई देता है, स्वप्न शास्त्र की मानें तो ब्रह्म मुहूर्त में दिखने वाला सपना सच साबित होता है. यह जीवन में आने वाली परेशानी या खुशी का संकेत देता है.