नम आंखों से AIIMS ने दी अपने आंखों के चमत्कारी डॉक्टर को विदाई, मरीज और स्टाफ भी हुए भावुक, देखें Video

दलाई लामा से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक के आंख के ऑपरेशन करने वाले पद्म श्री डॉक्टर तितियाल ने 33 वर्षों तक एम्स में सेवाएं दीं. अपने कार्यकाल में उन्होंने 1 लाख से अधिक आंखों के ऑपरेशन किए. उनके विदाई के इस मौके पर सभी की आंखें नम थीं. अब सोशल मीडिया पर इस पल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Video: कर्नाटक में जब टीचर की विदाई पर फूट फूटकर रो पड़ी छात्राएं

कर्नाटक के तुमकुर में टीचर की विदाई पर भावुक हुईं छात्राएं. फूट फूटकर रोती छात्राओं ने अपने टीचर डॉ कृष्णप्पा की विदाई में कहा ‘Don’t go Sir’.