IPL vs PSL: आईपीएल या पीएसएल कहां बरसेगा ज्यादा पैसा, देखें दोनों लीग की प्राइज मनी

IPL vs PSL prize money: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हुई है. जोकि अभी खेला जा रहा है. जबकि PSL 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है. अक्सर दोनों लीग्स की तुलना होती रहती है. आइए जानें किस लीग में विजेता टीम को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है.