बूझो तो जानें? वो कौन सा गांव है, जहां के लोग म्यांमार में खाते हैं और भारत में सोते हैं, क्या है अजूबे की कहानी
भारत के आखिरी छोर में बसा एक अनोखा गांव जिसकी कहानी सुनकर हर कोई हैरान हो जाता है. यहां के लोग खाते भारत में हैं लेकिन सोने के लिए म्यांमार जाते हैं. खास बात तो ये है कि लोग यहां बिना पासपोर्ट-वीजा के दोनों देशों में आते-जाते हैं.