Misha Agarwal Death: Birthday से 2 दिन पहले 24 साल की Influencer Misha Agarwal ने किया सुसाइड!
सोशल मीडिया की दुनिया में हर इंसान मुखौटा पहने बैठा है आप किसी के प्रोफाइल को देख ये अंदाज़ा नहीं लगा सकते की उसकी निजी ज़िन्दगी में क्या चल रहा है आपको बता दूँ सोशल मीडिया पर फनी कंटेंट बनाने वाली मशहूर क्रिएटर मिशा अग्रवाल का 24 अप्रैल को निधन हो गया है. उनके दोस्त ने इससे ख़ुदकुशी बताई है लेकिन अबतक परिवार वालों ने इसपर कुछ नहीं कहा है.