'आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे सरकार' AAP MP संजय सिंह बोले
कानपुर में आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "इस परिवार ने एक जवान बेटे को खो दिया, जिसकी शादी महज 2 महीने पहले हुई थी. आतंकियों ने इतनी क्रूरता दिखाई, पत्नी के सामने पति को मार दिया गया... हम परिवार के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकते, लेकिन सरकार को उन आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए. उनका खात्मा होना चाहिए... हम सरकार के साथ हैं."