SA vs ENG CT 2025 Match: इंग्लैंड की घोर बेइज्जती, आखिरी मैच में भी साउथ अफ्रीका ने रौंदा, बिना जीते वापस लौटेंगे अंग्रेज
SA vs ENG CT 2025 Match: साउथ अफ्रीका ने इस मैच में इंग्लैंड को महज 179 रन पर लुढ़काकर सेमीफाइनल का टिकट पहले ही पक्का कर लिया था, लेकिन 7 विकेट की जोरदार जीत के साथ उन्होंने पूरी तरह स्पष्ट तरीके से अंतिम-4 में खेलने का अधिकार हासिल किया है.