आतंकी कार्रवाई के बाद दहशत में पहलगाम, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस रोज आतंकवादियों ने बैसरन मैदान में कई बेगुनाह टूरिस्टों की हत्या कर दी थी. आतंकवादियों की इस कार्रवाई के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के लोग भी विरोध में उतर आए थे. लेकिन अब पहलगाम में सन्नाटा छाया हुआ है. यह वीडियो आज सुबह पहलगाम में शूट किया गया. 22 अप्रैल से पहले पहलगाम की सड़कें सैलानियों की चहल पहल से गुलजार रहा करती थीं. स्थानीय निवासियों के तमाम रोजगार चलते रहते थे. होटल का बिजनेस लगातार फल-फूल रहा था. पर आतंकवादियों की इस नापाक हरकत ने कश्मीरियों से उनका रोजगार छीन लिया. सुकून छीन लिया. उनके चेहरे की रौनक गायब हो गई है. यह सही है कि सड़कों पर जितना घना सन्नाटा पसरा है, कश्मीरियों के सीने में उससे कहीं ज्यादा तकलीफ भरी हुई है. उन्हें अफसोस है कि उनके इलाके में आतंकवादियों ने ऐसी हरकत की. उन्हें इस बात का भी दुख है कि कई निर्दोष लोगों की जान चली गई. उन्हें इस बात का क्षोभ भी है कि इससे पर्यटन को नुकसान हुआ और उनके रोजगार पर संकट आया. सच है कि सड़कों पर पसरा यह सन्नाटा पूरे देश में शोर मचा रहा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि केंद्र और राज्य सरकारें आतंकवादियों के इस दहशत से जम्मू-कश्मीर के लोगों को निजात दिलाने में कामयाब होंगी. फिर से पहलगाम की ये सड़कें चहचहाएंगी, पर्यटकों से गुलजार होंगे यहां के होटल और दुकानें. पर्यटकों के साथ-साथ कश्मीरियों के चेहरे पर भी तैरेगी मुस्कान.
पहलगाम पीड़िता ने बयां किया आंखों देखा हाल, सुनकर कांप जाएगी रुह
सुशील नैथेनियल की पत्नी जेनिफर ने कहा कि हम वहां से लौटने ही वाले थे कि मेरे पति ने मुझसे कहा कि उन्हें वॉशरूम जाना है. जब वे वॉशरूम से बाहर आए तो अचानक तेज आवाज आई और हमने सोचा कि रोपवे टूटने की आवाज आई है लेकिन जब पलटकर देखा तो पहला आदमी दिखाई दिया जिसे गोली लगी थी. एक लड़की रो रही थी और कह रही थी कि हमें मार दिया जाए. सभी भागने लगे और इधर-उधर छिपने लगे. हम वॉशरूम के पीछे छिप गए... हम सभी भागने की कोशिश करने लगे लेकिन आतंकवादियों ने हमें ढूंढ़ लिया.
Pahalgam Terror Attack Updates: भारतीय वायु सेना का 'आक्रमण' शुरू, राफेल और Su-30s ने भरी उड़ान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ा युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है. वायुसेना द्वारा किए जा रहे इस युद्धाभ्यास का नाम 'आक्रमण' रखा गया है. इस युद्धाभ्यास में वायुसेना का राफेल और Su-30s लड़ाकू विमान शामिल हैं.
Jammu Kashmir Terror Attack | 2 आतंकी ढेर, घुसपैठ नाकाम, Baramulla Encounter जारी | Operation Tikka
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आज 2-3 अज्ञात आतंकियों (Terrorist) ने घुसपैठ के प्रयास किए. ये घटना उरी नाला-बारामुल्ला (Baramulla) में सरजीवन इलाके की है. सीमा पर मौजूद सतर्क जवानों ने उन्हें चुनौती दी. फिर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस एनकाउंटर में 2 आतंकी मारे गए. बारामुल्ला से पहलगाम (Pahalgam) तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सेना ने इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन टिक्का (Operation Tikka) रखा है. #jammukashmir #terrorist #baramulla #pahalgam #operationtikka