World Homeopathy Summit में जुटे दुनियाभर के डॉक्टर, होम्योपैथी को जन-जन के इलाज की पद्धति बनाने पर हुआ मंथन
होम्योपैथी को इलाज की पद्धति के तौर पर अब दुनियाभर में पहचाना जा रहा है और लोग इससे जुड़ रहे हैं, लेकिन कई तरह के मिथक अब भी लोगों के मन में हैं. इन्हें दूर करने पर ही जर्मनी में अंतरराष्ट्रीय होम्योपैथी शिखर सम्मेलन में बात हुई है.