डीएनए हिंदी: पंजाब (Punjab) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता एक बार फिर मंथन में जुट गए हैं. लगातार चल रहे अंदरुनी कलह के बाद भी पार्टी एक बार फिर दिग्गज नेताओं को मनाने में कामयाब नजर आ रही है. कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व में गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की.
बैठक में पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया. सूत्रों के मुताबिक डिजिटल माध्यम से आयोजित बैठक में पार्टी के सभी उम्मीदवारों पर चर्चा हुई, लेकिन बृहस्पतिवार को सूची जारी नहीं की गई.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस एक या दो दिन में पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. आम आदमी पार्टी (AAP) और शिरोमणि अकाली दल पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं. पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिये एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.
UP Election: SP-RLD ने जारी की पहली लिस्ट, 29 प्रत्याशियों का किया ऐलान
उत्तराखंड में भी जल्द होगा उम्मीदवारों के नाम का फैसला
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने गुरुवार को करीब 10 घंटे तक चली बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पर मंथन किया. बैठक में 50 निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों पर चर्चा की गई. हालांकि इन सीटों के लिए उम्मीदवारों को लेकर अंतिम फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा. बैठक 10 घंटे तक चली और 13 जनवरी को रात 11.15 बजे खत्म हुई.
यह भी पढ़ें-
Akhilesh के 'दोस्त' को पसंद नहीं आई SP में स्वामी प्रसाद मौर्य की एंट्री? कही बड़ी बात
यूपी के मंत्री का दावा- 20 जनवरी तक हर दिन 3-4 विधायक BJP से देंगे इस्तीफा
- Log in to post comments

Navjot Singh Sidhu with Charanjit Singh Channi.
Election 2022: Punjab में Congress उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द जारी होगी लिस्ट