कमजोर डॉलर और अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर के बीच सोने (Gold Price Today) के भाव रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को शाम 6.30 बजे 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 1 लाख 250 रुपये को पार गई. राजधानी में सोमवार सुबह सोने की कीमतों में 1,650 रुपये की तेजी देखने को मिली थी, लेकिन शाम होते-होते यह कीमत 1 लाख को पार गई.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.  शुक्रवार को इसका मूल्य 20 रुपये घटकर 98,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. लेकिन शाम 6.30 बजे के बाद 10 ग्राम गोल्ड के भाव 1 लाख 250 रुपये के करीब पहुंच गया. स्थानीय बाजार में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,600 रुपये उछलकर 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई.

10 साल पहले कितनी थी सोने की कीमत?

पिछले चार महीने में सोने की कीमत 20,850 रुपये बढ़ चुकी है. यानी 26.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले साल 31 दिसंबर को गोल्ड की कीमत 81 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब थी. वहीं, पिछले 10 साल की बात करें तो चार गुना गोल्ड की कीमत पहुंच गई है. साल 2015 में 10 ग्राम (यानी एक तोला) सोने की कीमत 26,343 रुपये थी.जो अब बढ़कर 1 लाख रुपये पार कर गई है.

चांदी के भाव ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

चांदी (Silver) की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. चांदी का भाव 500 रुपये चढ़कर 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.  पिछले सत्र में चांदी 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर सपाट बंद हुई थी.

कोटक महिंद्रा एएमसी के कोष प्रबंधक सतीश डोंडापति ने कहा, 'इस साल व्यापार तनाव, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद, भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं और कमजोर डॉलर के कारण सोने और चांदी की कीमतों में उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव देखा गया है. अब तक सोने में 25 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें अमेरिकी प्रशासन द्वारा 2 अप्रैल को शुल्क की घोषणा के बाद से 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी शामिल है.

इंटरनेशनल मार्केट में हाजिर सोना 3,397.18 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया. बाद में इसका लाभ कुछ कम हुआ और यह 3,393.49 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
gold price broke record 10 grams crossed rs 1 lakh in delhi gold rate today 21st april 2025 aaj sone ka rate kya hai
Short Title
Gold Rate: रॉकेट बना सोना, 1 लाख के पार पहुंचा भाव, 10 साल में चार गुना बढ़ी कीम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
gold price
Caption

gold price

Date updated
Date published
Home Title

Gold Rate: रॉकेट बना सोना, 1 लाख के पार पहुंचा भाव, 10 साल में चार गुना बढ़ी कीमत!
 

Word Count
405
Author Type
Author