Mukesh Ambani Net Worth: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी को किसी परिचय की ज़रूरत नहीं. बीते 19 अप्रैल को उन्होंने अपना 68वां जन्मदिन मनाया और इस मौके पर एक बार फिर उनके बिजनेस साम्राज्य और दौलत की चर्चा हर तरफ देखने को मिली. 1957 में यमन में जन्मे अंबानी आज एक ऐसा नाम हैं, जो भारत की आर्थिक ताकत और तकनीकी विकास का प्रतीक बन चुका है. जानिए दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की हर दिन की कमाई कितनी है. उनकी यह संपत्ति सिर्फ किस्मत से नहीं, बल्कि बिजनेस की गहरी समझ और दूरदर्शी सोच से आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो ने जिस तेजी से देश में पैर जमाए, वह दुनिया में मिसाल बन गया. कुछ ही समय में जियो ने करोड़ों ग्राहकों को जोड़ा और डिजिटल भारत के सपने को हकीकत में बदला.

हर दिन करीब 163 करोड़ रुपये की कमाई 

मुकेश अंबानी की कमाई सुनकर कोई भी हैरान रह जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह हर दिन करीब 163 करोड़ रुपये कमाते हैं. साल 2020 तक उनकी एक घंटे की कमाई 90 करोड़ रुपये थी. सोचिए, अगर कोई भारतीय हर साल 4 लाख रुपये कमाए, तो उसे अंबानी की संपत्ति के बराबर पहुंचने में करीब 1.74 करोड़ साल लग जाएंगे. यह सुनकर समझ आता है कि वह वाकई किस स्तर पर हैं.

टेलीकॉम के अलावा इन सेक्टर में भी अव्वल 

सिर्फ टेलीकॉम ही नहीं, रिलायंस रिटेल भी आज दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनियों में शुमार है. अंबानी का बिजनेस पेट्रोकेमिकल, ऑयल, टेक्नोलॉजी और फाइनेंस जैसे कई क्षेत्रों में फैला है. यही वजह है कि उनकी संपत्ति 2020 में 36 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2024 तक 114 बिलियन डॉलर से भी ऊपर चली गई थी. हालांकि दिसंबर 2024 में शेयर बाजार में हल्की गिरावट के चलते यह आंकड़ा घटकर 96.7 बिलियन डॉलर रह गया.


यह भी पढ़ें: पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत में तीन दिनों का राजकीय शोक, सरकारी भवनों में झुका रहेगा तिरंगा


सिर्फ घर की कीमत लगभग 15,000 करोड़

जहां तक लाइफस्टाइल की बात है,  मुंबई में स्थित मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया किसी महल से कम नहीं है. इसकी कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसमें सभी लग्जरी सुविधाएं हैं, जो किसी भी फाइव स्टार होटल को पीछे छोड़ देती हैं. मुकेश अंबानी की कहानी सिर्फ दौलत की नहीं, बल्कि विज़न, मेहनत और इनोवेशन की भी है. वह हर भारतीय के लिए यह उदाहरण हैं कि अगर सोच बड़ी हो, तो सपनों की उड़ान भी बिना सीमा के होती है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
reliance industries chairman mukesh ambani daily earnings will leave you stunned find out how much he makes every hour forbes billionaire list
Short Title
मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई उड़ा देगी आपके होश, जानिए हर घंटे कितनी होती है
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mukesh Ambani Net Worth
Caption

Mukesh Ambani Net Worth

Date updated
Date published
Home Title

मुकेश अंबानी की रोजाना कमाई उड़ा देगी आपके होश, जानिए हर घंटे कितनी होती है आमदनी

Word Count
432
Author Type
Author