Ananya Birla launched Cosmetic Venture LOVETC: मशहूर उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) की बेटी अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने एक ऐसे सेक्टर में अपने कदम रखे हैं, जहां पहले से ही देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) अपने TIRA ब्रॉन्ड की बदौलत कदम जमाए हुए हैं. बिड़ला कॉस्मेटिक्स (Birla Cosmetics) की फाउंडर और चेयरपर्सन अनन्या ने अपने प्रीमियम कलर कॉस्मेटिक्स LOVETC को लॉन्च किया है, जिसका टारगेट भारत में तेजी से बढ़ती ब्यूटी कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्री में 5 से 8% हिस्सेदारी कब्जाने का रखा गया है. कंपनी की प्लानिंग अपने ब्रांड को कंज्यूमर फोकस बनाने के लिए प्रॉडक्ट्स का डायवर्स पोर्टफोलियो तैयार करने पर है, जिसके लिए चरणबद्ध तरीके से मेकअप, खुशबू और अन्य उत्पाद मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे. अनन्या ने अपने प्रॉडक्ट को युवाओं में क्रेजी बनाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर साइन किया है.
20 शहरों के 200 स्टोर्स पर मिलेंगे प्रॉडक्ट्स
अनन्या की प्लानिंग आने वाले महीनों में अपने ब्रांड को देश के 20 प्रमुख शहरों में 200 रिटेल स्टोर्स पर रोलआउट करने की है. साथ ही इसे प्रमुख ई-स्टोर्स पर भी लॉन्च किया जा रहा है. अनन्या पहले ही सामाजिक कार्यों के जरिये अपनी पहचान बना चुकी हैं. उनका अनन्या बिड़ला फाउंडेशन साल 2020 से 30,000 से ज्यादा मानसिक रोगियों की मदद कर रहा है.
अनन्या खुद भी हैं एक ब्यूटी प्रॉडक्ट की ब्रान्ड एंबेस्डर
अपना ब्यूटी प्रॉडक्ट ब्रॉन्ड लेकर आई अनन्या बिड़ला के बारे में एक और खासियत आपको बताते हैं. अनन्या खुद भी एक प्रमुख ब्यूटी ब्रॉन्ड मैबेलिन (Maybelline) की एंबेस्डर हैं. इसके अलावा वे आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की रणनीति तय करने वाली ABMCPL के बोर्ड में भी डायरेक्टर के तौर पर मौजूद हैं. अनन्या आदित्य बिड़ला ग्रुप की अन्य कंपनियों हिंडाल्को, ग्रेसिम और ABFRL आदि में भी किसी ने किसी भूमिका में जुड़ी हुई हैं. इस लिहाज से उनके पास बिजनेस का एक बड़ा अनुभव है, जिसे अब वे ब्यूटी मार्केट में अपनी कंपनी को सफल बनाने में उपयोग कर रही हैं.
भारत में तेजी से बढ़ रहा है ब्यूटी मार्केट
भारत में ब्यूटी मार्केट तेज गति से बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2024 में यह 629.42 मिलियन डॉलर का आंका गया था, जिसके साल 2032 तक 1.3 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ दोगुना होने का अनुमान लगाया जा रहा है. माना जा रहा है कि भारत में ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का मार्केट सालाना 10 से 11 फीसदी की गति से बढ़ रहा है.
(With PTI Inputs)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Mukesh Ambani की बेटी को इस बिजनेसमैन की बैटी से मिली चुनौती, जान्हवी कपूर भी देगी साथ