गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दे दी. जिसमें जोस बटलर के बल्ले से 97 रनों की धमाकेदार पारी देखने को मिली. दिल्ली को सीजन की दूसरी हार मिली है. जिसके साथ ही गुजरात टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने शुभमन गिल का विकेट 14 रन के स्कोर पर रन आउट के रुप में गिर गया. जिसके बाद साईं सुदर्शन और जोस बटलर के बीच 60 रनों की साझेदारी देखने को मिली. लेकिन 36 रन के स्कोर पर साई सुदर्शन कुलदीप का शिकार बन गए. जिसके बाद इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर क्रीज पर उतरे शेरफेन रदरफोर्ड ने बटलर का खूब साथ दिया.
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई. जो गुजरात टाइटंस को जीत के बेहद नजदीक लेकर आ गई. आखिरी में राहुल तेवतिया ने 3 गेंदों पर 11 रन बनाए और गुजरात को सीजन की 5वीं जीत दिला दी.
GT vs DC: जोस बटलर की आंधी में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात को 7 विकेट से मिली जीत