मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन की करारी शिकास्त दे दी. जिसमें जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट के आगे लखनऊ के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए थे. जिसमें रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव के बल्ले से धमाकेदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली.
जिसका पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 161 रन पर ही ढेर हो गए. एलएसजी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. ओपनर बल्लेबाज एडेन मारक्रम 9 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए.
जिसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन विल जैक्स की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के बाद में पूरन अपना विकेट गंवा बैठे. इसके ठीक बाद ही ऋषभ पंत 4 रन बनाकर आउट हो गए.
जिसके बाद मार्श और आयुष बडोनी के बीच 56 रन की पार्टनशिप देखने को मिली. लेकिन खतरनाक दिख रहे मार्श 34 रन के स्कोर पर बोल्ट का शिकार बन गए. जिसके बाद आयुष बडोनी 35 और डेविड मिलर 24 रन पवेलियन लौट गए.
मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके. वही ट्रेंट बोल्ट को 3 सफलता मिली. जबकि विल जैक्स को 2 और कॉर्बिन बॉश के खाते में 1 विकेट आया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद रयान रिकेल्टन और विल जैक्स के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई. मगर 58 रन के स्कोर पर दिग्वेश राठी की गेंद पर रिकेल्टन आउट हो गए.
जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स एमआई को 116 रन के स्कोर तक ले गए. तभी प्रिंस यादव ने जैक्स को बोल्ड कर दिया. इसके बीच मुंबई के लिए कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली. सूर्या 54 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
आखिरी में नमन धीर और कॉर्बिन बॉश धमाकेदार पारी खेलकर मुंबई को 200 के पार लेकर गए. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आवेश खान और मयंक यादव को 2-2 विकेट मिले. वही प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिले.
MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का पंजा, लखनऊ से लिया हार का बदला