मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबलें में सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हारा दिया. जिसमें विल जैक्स और हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 11 गेंद पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. एमआई की सीजन में ये तीसरी जीत है. वही हैदराबाद को 5वीं हार मिली है.
रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिली थी. उन्होंने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए. जिसके बाद रयान रिकेल्टन को कई जीवनदान मिले लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 31 रनों की पारी खेली. मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन विल जैक्स ने बनाए. जिसके बल्ले से 36 रनों की पारी देखने को मिली.
वही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट कप्तान पैट कमिंस को मिले. उन्होंने मुंबई इंडियंस के 3 विकेट झटके. इसके अलावा ईशान मलिंगा को 2 विकेट मिले. जबकि हर्षल पटेल के खाते में 1 सफलता आई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत मिली. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई. लेकिन उसके बाद हैदराबाद के लिए कोई अच्छी साझेदारी देखने को नहीं मिली. हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 40 रन बनाए. वही हेनरिक क्लासेन ने 37 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
मुंबई इंडियंस के लिए विल जैक्स को 2 विकेट मिले. वही हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को 1-1 सफलता मिली.
MI vs SRH: मुंबई इंडियंस की रोमांचक मुकाबले में जीत, 4 विकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को मिली मात