राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से मात दे दी. जिसमें जोफ्रा आर्चर और यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. वही ये राजस्थान की लगातार दूसरी जीत है. जबकि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को पहली बार हार झेलनी पड़ी है.
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 155 रन ही बना सकी. राजस्थान की पावरप्ले में अच्छी शुरुआत मिली. जिसका फायदा उनको मुकाबले में मिला.
पंजाब ने 42 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. जिसके बाद नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 88 रनों की साझेदारी देखने को मिली. लेकिन लगातार 2 गेंदों पर राजस्थान ने गेंदबाजों ने इन दोनों बल्लेबाजों का शिकार कर लिया.
जिसके बाद पंजाब किंग्स की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी. पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 62 रन बनाए. वही मैक्सवेल के बल्ले से 30 रनों की पारी देखने को मिली. इसके अलावा पंजाब का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू सका.
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट जोफ्रा आर्चर ने झटके. उन्होंने 3 विकेट लिए. वही संदीप शर्मा और महेश तीक्षणा के खाते में 2-2 सफलता आई. जबकि कुमार कार्तिकेय और हसरंगा को 1-1 विकेट मिले.
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 67 रनों की पारी खेली. वही कप्तान संजू सैमसन ने 38 रन बनाए. इसके अलावा रियान पराग ने नाबाद 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जबकि नीतीश राणा ने 12 और शिम्रोन हेटमायर ने 20 रन बनाए. ध्रुव जूरेल ने भी नाबाद 13 रन की पारी खेली. पंजाब किंग्स के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए. वही मार्को जानसेन और अर्शदीप सिंह के खाते में 1-1 सफलता आई.
PBKS vs RR: राजस्थान की 'रॉयल्स' जीत, पंजाब को दी 50 रन से मात; यशस्वी-आर्चर ने किया कमाल