पंजाब किंग्स ने बारिश से बाधित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हारा दिया है. जिसमें नेहल वढेरा के बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली. 

आरसीबी ने 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए थे. जिसमें टिम डेविड के बल्ले से नाबाद 50 रनों की पारी भी शामिल थी. जिसका पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. 

पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने 53 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. जिसमें प्रभसिमरन (13) रन बना भुवी का शिकार बने. तो वही प्रियांश आर्य(16), श्रेयस अय्यर(07) और जोश इंगालिस(14) रन के स्कोर पर जोश हेजलवुड के गेंद पर आउट हुए. 

जिसके बाद नेहल वढेरा ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली और टीम को जीत के दहलीज के पार लेकर गए. इस बीच शंशाक सिंह(1) बनाकर भुवी का दूसरा शिकार बने. लेकिन आखिरी में मार्कस स्टोइनिस ने छक्का मारकर जीत दिला दी. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही थी. उन्होंने अपने 7 विकेट मात्र 42 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे. जिसमें विराट कोहली से लेकर रजत पाटीदार का विकेट शामिल था. जिसके बाद टिम डेविड और भुवनेश्वर कुमार के बीच 21 रनों की साझेदारी देखने को मिली. लेकिन 9 रन के स्कोर पर भुवी आउट हो गए. जिसकी अगली गेंद पर हरप्रीत ब्रार ने यश दयाल को अपना शिकार बना लिया. मगर पारी के आखिरी ओवर में डेविड ने हरप्रीत के ओवर में 20 रन बनाए. जिसकी बदौलत आरसीबी 95 रन के स्कोर तक पहुंच सकी. 

पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्को जानसन और हरप्रीत ब्रार को 2-2 विकेट मिले. वही जेवियर बार्टलेट के खाते में 1 सफलता आई. 

Url Title
RCB VS PBKS LIVE SCORE IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings m chinnaswamy stadium virat kohli shreyas iyer
Created by
Published by
Updated by
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

RCB VS PBKS: पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मैच, आरसीबी को घर पर मिली लगातार तीसरी हार