आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. जिसके साथ ही आईपीएल इतिहास के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. अब उसी लिस्ट में आयुष म्हात्रे का नाम शामिल हो गया है. 

आयुष म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड अभनिव मुकुंद के नाम दर्ज था. जिन्होंने 18 साल 139 दिन में चेन्नई के लिए पहला मैच खेला था. वही आयुष ने 17 साल 278 दिन में ये कारनामा किया है. 

डेब्यू मैच में मचाया तहलका 

आयुष म्हात्रे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राहुल त्रिपाठी की जगह खेलने का मौका मिला. जिसका फायदा उन्होंने भरपूर तरीके से उठाया. आयुष ने डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 15 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. 

जिसमें 4 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. हालांकि दीपक चाहर की बॉल पर अटैंकिग शॉट खेलने के चक्कर में आयुष मुंबई इंडियंस के मिचेल सैंटनर को कैच थामा बैठे. 

ऋतुराज गायकवाड़ की जगह सीएसके में हुए शामिल

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बीच आईपीएल में चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उनको बाकी पूरे सीजन के लिए बाहर होना पड़ा. उनकी जगह पर चेन्नई ने मुंबई के आयुष म्हात्रे को 30 लाख रुपये में शामिल किया गया. जो घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. 

आईपीएल से पहले आयुष म्हात्रे ने चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में ट्रायल दिया था. जहां उन्होंने खूब चौके-छक्के लगाए थे. लेकिन मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उनपर दांव नहीं खेला. मगर ऋतुराज के चोटिल होने पर आयुष को मौका दिया गया है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Ayush Mhatre created a stir, hit 4 fours, 2 sixes in his debut match Watch Video
Short Title
आयुष म्हात्रे ने मचाया तहलका, डेब्यू मैच में लगाए 4 चौके, 2 छक्के; देखें Video 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ayush Mhatre
Date updated
Date published
Home Title

Ayush Mhatre: वैभव सूर्यवंशी के बाद आयुष म्हात्रे ने मचाया तहलका, डेब्यू मैच में लगाए 4 चौके, 2 छक्के; देखें Video 

Word Count
334
Author Type
Author
SNIPS Summary
बिहार के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल डेूब्यू करने के ठीक एक दिन बाद ही 17 साल के आयुष म्हात्रे को आईपीएल डेब्यू की कैप मिली. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही धमाकेदार पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया.