चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक स्टेडियम में करो या मरो वाली जंग देखने को मिलेगी. क्योंकि इस सीजन दोनों ही टीमों का हाल-बेहाल रहा है. चेन्नई और हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अबतक कुल 8 मैच खेले हैं. जिसमें उनको सिर्फ 2 में जीत मिली है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसे में सीएसके और एसआरएच को टॉप-4 में जगह बनाने के लिए सारे मैच जीतने होंगे. मगर इस मुकाबले में एक ना एक टीम को हार का मुंह देखना ही पड़ेगा. जिसकी वजह से उसका सफर इस सीजन लगभग खत्म हो जाएगा. मगर हारने वाली टीम भी क्वालिफाई कर सकती है आइए जानें कैसा.
CSK या SRH हारी तो कौन होगा बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में जिस भी टीम को हार मिली. उसका सफर आईपीएल 2025 में लगभग खत्म हो जाएगा.
क्योंकि इसके बाद दोनों टीमें के सिर्फ 5 मुकाबले बचेंगे. जिसमें जीत दर्ज करके भी हारने वाली टीम 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी. जोकि टॉप-4 में जगह बनाने के लिए जरुरी होता है. मगर उसके बावजूद हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रहेगी.
यहां भी पढ़े- CSK vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ एमएस धोनी रचेंगे इतिहास, विराट और रोहित के क्लब में होंगे शामिल
हारने वाली टीम ऐसे कर सकती है क्वालिफाई
सीएसके और एसआरएच के मैच में हारने वाली टीम के लिए भी उम्मीदें जिंदा रहेगी. मगर फिर उसकी किस्मत दूसरी टीमों पर निर्भर हो जाएगी.
यही नहीं हारने वाली टीम को अपने सारे मैच जीतने होंगे. इसके साथ ही उसको नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होंगे. तब जाकर वो क्वालिफाई कर पाएगी. लेकिन ऐसा करना उसके लिए आसान नहीं होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CSK और SRH के बीच करो या मरो वाली जंग, देखें दोनों टीमों का प्लेऑफ सिनेरिया; हारने वाली टीम ऐसे कर सकती है क्वालिफाई