Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders Pitch Report In Hindi: आईपीएल 2025 का 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. सीएसके और केकेआर दोनों को ही पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक आईपीएल 2025 के सीजन में कुल 5 मैच खेले हैं. जिसमें चेन्नई को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है. वही लगातार 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. जिसकी वजह सीएसके अंकतालिका में 9वें स्थान पर मौजूद है.
वही कोलकाता नाइट राइडर्स भी 5 मैच खेल चुकी है. 5 मैचों में केकेआर को 2 मुकाबले में जीत मिली है. जबकि 3 मैच में कोलकाता को हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर चेन्नई की पिच किसको ज्यादा मदद करेगी. आइए हम आपको बताते हैं कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कौन कमाल करेगा.
सीएसके वर्सेस केकेआर मैच के लिए एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में वैसे तो स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. लेकिन शुरुआती में तेज गेंदबाजों को भी पिच का फायदा मिलता है.
यहां की विकेट सूखी और सख्त रहती है. जो मुकाबले के कुछ ओवरों के बाद खराब होती हैं. वही इस मैदान पर बड़े स्कोर कम ही देखने को मिलते हैं. आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं. आईपीएल 2025 के सीजन में अबतक कुल 3 मैच इस पिच पर खेले गए है. जिसके एक भी मैच में 200 का स्कोर नहीं बना है.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक कुल 30 मैच खेले गए हैं. जिसमें से सीएसके को 19 मुकाबले में जीत मिली है. वही केकेआर को सिर्फ 10 मैच ही जीत सकी है. जबकि 1 मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकला है.
वही एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई और कोलकाता के बीच 11 मैच हुए हैं. जिसमें सीएसके को 8 और केकेआर को 3 मुकाबले में जीत मिली है.
एमए चिदंबरम स्टेडियम के रिकॉर्ड
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के कुल 88 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 51 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. वही रनों की पीछा करने वाली टीम ने 37 मैच जीते हैं.
वही इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 246 रन है. जो आईपीएल 2010 में बना था. वही इस पिच पर सबसे कम स्कोर साल 2019 में बना. चेन्नई और आरसीबी के मैच 70 रन बने थे.
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

CSK vs KKR Pitch Report: बैटर या बॉलर कौन करेगा धमाल, जानें कैसी है चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट