चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदबंरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जोकि दोनों टीमें के लिए करो या मरो वाला मैच है. इस मैच में जिस भी टीम के खाते में हार आई. वो आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
मगर क्या चेन्नई और हैदराबाद के मैच में बारिश खलल डालेगी या फिर गर्मी फैंस को सताएगी. आइए जानें इस मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
जानें चेन्नई के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 24 अप्रैल को चेन्नई में बारिश की संभावना ना के बराबर है. लेकिन फैंस को गर्मी जरुर परेशान करेगी.
क्योंकि मैच के दौरान चेन्नई में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री रहने की उम्मीद है. मुकाबला 7.30 बजे से खेला जाएगा. इसलिए खिलाड़ियों को थोड़ी राहत जरुर रहेगी. जोकि प्लेयर्स के लिए अच्छी खबर है.
यहां भी पढ़े - PSL पर हुई 'क्रिकेटिंग स्ट्राइक', इस कंपनी ने रोका PSL का प्रसारण; पहलगाम हमले के बाद खौफ में PCB
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : रुतुराज गायकवाड़, शेख रशीद, आंद्रे सिद्दार्थ सी, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, एमएस धोनी, वंश बेदी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, दीपक हुडा, अंशुल कंबोज, रचिन रवींद्र, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन, सैम कुरेन, मथीशा पथिराना, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, नूर अहमद, खलील अहमद
सनराइजर्स हैदराबाद टीम: हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CSK vs SRH Weather Report: सीएसके बनाम एसआरच मैच में खेल बिगड़ेगी बारिश! जानें चेन्नई के मौसम का हाल