दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइजडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला अरुट जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली ने अपने घर पर पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार सामना किया है. ऐसे में टीम को जीत की तलाश होगी. लेकिन केकेआर का पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश में धुल गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था. हालांकि फैंस को मैच में बारिश का डर सता है. हालांकि आप यहां से इस मैच से अपनी परफेक्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
किस टीम का पलड़ा भारी?
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 18 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. कोलकाता का दिल्ली पर पलड़ा भारी है और वो अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करने वाली है.
DC vs KKR ड्रीम 11 टीम
- कप्तान- सुनील नरेन
- उपकप्तान- केएल राहुल
- विकेटकीपर- रहमानुल्लाह गुरबाज
- ऑलराउंडर्स- अक्षर पटेल, आंद्रे रसेल,
- बल्लेबाज- ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डुप्लेसिस
- गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
- इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा
DC-KKR का फुल स्क्वाड
दिल्ली- केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
कोलकाता- अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मूइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

DC vs KKR Dream11 Prediction
राहुल या नरेन किसे बनाए अपना कप्तान? इन खिलाड़ियों को लेकर चुने अपनी परफेक्ट ड्रीम11