आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइजडर्स के बीच दिल्ली के अरुट जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली ने अपने घर पर पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ हार सामना किया है. ऐसे में टीम को जीत की तलाश होगी. लेकिन केकेआर का पिछला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश में धुल गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था. वहीं दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरने वाली है. आइए जानते हैं कि दिल्ली की पिच से किसे साथ मिलेगा.
डीसी वर्सेस केकेआर मैच के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली की पिच पर बल्लेबाजों को बोलबाला देखा गया है. इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी है, जिससे 200 से अधिक रन आसानी से बोर्ड पर लगा रहे हैं. लेकिन दिल्ली और बेंगलुरु मैच में यहां की पिच काफी धीमी दिखी थी. हालांकि डीसी ने 162 रन बनाए थे, जिसे आरसीबी ने टारगेट पूरा कर लिया था. इसी मैदान पर सुपर ओवर भी देखने को मिला था, जो डीसी और आरआर के बीच खेला गया था.
अरुण जेटली स्टेडियम का आईपीएल रिकॉर्ड
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 93 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं रनों का पीछा करने वाली टीम 47 बार जीती है. इस पिच पर औसतन स्कोर 170 रनों का है. लेकिन कई बार यहां बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. हालांकि यहां कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं.
डीसी बनाम केकेआर हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर ने 18 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली ने 15 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है. कोलकाता का दिल्ली पर पलड़ा भारी है और वो अपना दबदबा बनाए रखने की कोशिश करने वाली है.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम
केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा और कुलदीप यादव.
कोलकाता नाइट राइडर्स
अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मूइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

DC vs KKR Pitch Report
क्या फिर बल्लेबाजों पर हावी होंगे गेंदबाज? जानें कैसी है दिल्ली की पिच रिपोर्ट