गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में जीटी पहले बैटिंग कर रही थी और पारी के तीसरे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने अपनी मैजिक बॉल पर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि आर्चर ने गिल को कैसे बोल्ड किया है.
आर्चर ने गिल का उड़ाया डंडा
जोफ्रा आर्चर ने अपनी मैजिक बॉल पर शुभमन गिल के डंडे उड़ा दिए. उन्होंने 147.7 प्रित घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक, जिससे गिल की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई और वो गेंद को समझ ही नहीं सके. इस तरह गिल क्लीन बोल्ड हो गए और सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सोशल मीडिया पर गिल के बोल्ड होने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.
UNPLAYABLE! 🥵#JofraArcher is breathing fire with the new ball as #ShubmanGill falls prey to a peach of a delivery 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 9, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/Bu2uqHSFdi #IPLonJioStar 👉 #GTvRR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/TH9VDBFK80
ऐसी रही गुजरात टाइटंस की पारी
गुजरात टाइटंस ने पहली बारी में 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए हैं. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बटलर 36, शाहरुख 36 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 12 गेंदों में 12 रन बनाए. वहीं राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने काफी किफायती गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिल सका. जबकि तुषार और तीक्षणा को 2-2 विकेट मिले.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

GT vs RR Live Score 2025
Watch: जोफ्रा आर्चर की 'मैजिक बॉल' शुभमन गिल की सिट्टी-पिट्टी गुम, 147.7 प्रति घंटे की रफ्तार ने उड़ाए डंडे