आईपीएल 2025 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी चोट से वापसी की है. मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती तीन मैच मिस करने के बाद बुमराह काफी घातक प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. दरअसल, उन्होंने खेल जगत का सबसे पुराना अवॉर्ड अपने नाम किया है. बुमराह के अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बैटर स्मृति मंधाना को भी सम्मान मिला है. आइए जानते हैं कि वो कौनसा अवॉर्ड है.
जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास
आईपीएल 2025 के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विजडन ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की घोषणा की है. साल 2024 में बुमराह ने काफी दमदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उनकी इस खास सम्मान से नवाजा गया है. बुमराह विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 बन गए हैं.
स्मृति मंधाना को भी मिला खास सम्मान
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 2024 में सभी फॉर्मेट में 1600 से ज्यादा रन बनाए थे. इसी वजह से उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनी है. लेकिन खास बात ये है कि मंधाना को साल 2018 में इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
S.F. Barnes in 1912
— Wisden (@WisdenCricket) April 22, 2025
Imran Khan in 1982
Jasprit Bumrah in 2024
The only three instances of a bowler taking more than 50 Test wickets in year at an average of under 15.
In 2024, Bumrah was also the T20 World Cup Player of the Tournament.
He is Wisden's Leading Men's Cricketer in… pic.twitter.com/T7ZvABk9q0
क्या है विजडन अवॉर्ड?
विजडन अवॉर्ड क्रिकेट के सबसे मशहूर अवॉर्ड में से एक है. विजडन हर साल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनता है. यानी जो भी खिलाड़ी एक साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है. उसे विजडन अपनी लिस्ट में शामिल करता है और उसमे से किसी एक को ये अवॉर्ड देता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah ने वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास, जीता खेल जगत का सबसे पुराना अवॉर्ड; स्मृति मंधाना को भी मिला सम्मान