कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच कोलकाता के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. केकेआर के लिए आईपीएल 2025 में सीजन काफी खराब रहा है. वही गुजरात टाइटंस कमाल के फॉर्म में नजर आ रही है. कोलकाता की टीम आईपीएल इतिहास का सबसे छोटा टारगेट चेज नही कर पाई.
गुजरात टाइटंस अंक तालिका में 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं केकेआर छठे स्थान पर मौजूद है. कोलकाता-गुजरात के बीच मैच रोमांचक हो सकता है. आइए जानते हैं कि इस बीच कोलकाता के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है.
जानें कोलकाता के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता और गुजरात के मैच के दौरान तापमान 33.63 से लेकर 26.72 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन इस बीच बारिश की संभावना ना के बराबर नजर आ रही है.
मगर इस मैच में अगर बारिश खलल डालती है. मुकाबले के रद्द होने पर दोनों टीमों को अंक बांट दिए जाएंगे.
यहां भी पढ़े- Vaibhav Suryavanshi Debut: IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, वैभव सूर्यवंशी बने नंबर-1
केकेआर और जीटी का फुल स्क्वाड
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम: अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिटी सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मूइन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारखंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.
गुजरात टाइटंस की टीम: शुभमन गिल, जोस बटलर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद। अरशद खान, साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएत्ज़ी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया और राशिद खान.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

KKR vs GT Weather Report: केकेआर और गुजरात के मैच में बारिश बनेगी काल! जानें कोलकाता के मौसम का हाल