आईपीएल 2025 का 44वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. वहीं इस मैच की दूसरी पारी का पहला ओवर हो गया, लेकिन उसके से खेल को रोकना पड़ा. दरअसल, पहले ओवर के बाद पहले तूफान आ गया था और फिर बारिश शुरू हो गई थी. लेकिन अब सवाल ये है कि अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता है, तो केकेआर या पीबीकेएस किस टीम का फायदा होगा. आइए जानते हैं कि इसका समीकरण क्या है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में बारिश विलेन बन गई है. ईडन गार्डन में मैच की दूसरी पारी के दौरान पहले काफी तेज तूफान आया और कुछ समय के बाद बारिश होने लगी, जिसकी वजह से पूरे मैदान को कवर्स से ढक दिया गया. लेकिन अब फैंस के मन में कई सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, अगर बारिश के कारण ये मुकाबला नहीं होता है, तो किस टीम को फायदा मिलेगा.
Match will resume shortly only light drizzle going on #kkrvsPbks pic.twitter.com/E2hSYKWvEI
— Pratham Vora (@Prathamvora16) April 26, 2025
अगर नहीं हुआ मैच तो किसे होगा फायदा?
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम ने 8 मैचों में 5 जीत हासिल की है और अंक तालिका में 5वें स्थान पर हैं. वहीं केकेआर की टीम ने 8 में से केवल 3 जीत मिली है और टीम 7वें पायदान पर है. अगर बारिश के कारण मैच नहीं होता है, तो दोनों टीमों में एक-एक अंक बट जाएगा. ऐसे में पीबीकएस 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर चली जाएगी. क्योंकि एमआई के पास 10 अंक हैं. वहां केकेआर को एक अंक मिलने से नुकसान होगा और टीम अंक तालिका में वहीं पर रहेगी, जहां पर है. ऐसे में देखा जाए तो कोलकाता का नुकसान है और पंजाब का फायदा है.
ओवर्स में होगी कटौती
गौरतलब है कि केकेआर और पीबीकेएस मैच में 10.30 बजे तक अगर बारिश होती है और मैच शुरू नहीं हो पाता है, तो ओवर्स में कटौती होना शुरू हो जाएगी. फिर जितनी देर से खेल शुरू होगा, अंपायर्स उसी हिसाब से ओवर्स काटना शुरू करेंगे. हालांकि बारिश के चलते अब ओवर कटना तय हो गया है. अब देखना ये दिलचस्प है कि क्या बारिश रुकेगी और मैच कम ओवर्स का होगा या नहीं. ऐसे में अगर कम ओवर्स का मैच होता है और रनों में ही कटौती होगी. ऐसे में केकेआर की टीम इसका फायदा उठा सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

KKR vs PBKS IPL Match Live Score
KKR vs PBKS: अगर बारिश के कारण नहीं हुआ कोलकाता-पंजाब मैच, तो किसका होगा फायदा?