आईपीएल 2025 में केएल राहुल का बल्ला खूब आग उगल रहा है. IPL के नए सीजन में राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना काम बखूबी अंदाज में कर रहे हैं. मगर उनकी जिंदगी में एक ऐसा समय भी था. जब केएल राहुल की मां ने उनसे बात करनी बंद कर दी थी.
भारत के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल 18 अप्रैल 2025 को 33 साल के हो गए. लेकिन उनके जीवन की ये बड़ी सच्चाई है. राहुल को बचपन से ही खेलों का खूब शौक था. मगर 15 साल की उम्र में वो ऐसे गलती कर बैठे कि मां को अपने बेटे से बातचीत बंद करनी पड़ गई. हम आपको बताएंगे कि आखिर किस गलती की वजह केएल राहुल की मां ने उनसे बात करनी छोड़ दी थी.
इस शौक की वजह से मां ने बंद कर दी बात
केएल राहुल बचपन से ही इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम के फैन हैं. उनको बेकहम के टैटू काफी पंसद आए. जिसकी वजह से राहुल ने महज 15 साल की उम्र में अपना पहला टैटू करवाकर घर गए.
जब राहुल की मां को टैटू के बारे में पता चला. तो केएल से बेहद नाराज हो गईं. मां की नाराजगी इस हद तक थी कि उन्होंने बेटे से बात करनी ही बंद कर दी.
क्रिकेट के लिए मान ली मां-बाप की ये शर्त
केएल राहुल को बचपन से क्रिकेट से काफी लगाव था. मगर वो हर खेल में अपनी दिलचस्पी रखते थे. उनके पिता सुनील गावस्कर के जबरा फैन थे. इसलिए बेटे उनको बेटे के क्रिकेट खेलने से कोई परहेज नहीं थी. मगर मां-बाप ने केएल राहुल के सामने एक शर्त रख दी.
उन्होंने राहुल ने बोल रखा था कि खेल का असर पढ़ाई पर नहीं होना चाहिए. जिसको राहुल ने स्वीकार कर लिया. उन्होंने पढ़ाई और खेल में शानदार बैलेंस बनाए रखा. जिसकी वजह से आज वो भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

KL Rahul Birthday: केएल राहुल की मां ने इस कारण से बेटे से बंद कर दी थी बात? जानें क्या रही वजह