पहलगाम में आंतकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. जिसके बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसमें सेना ने पाकिस्तान में 9 आंतकी ठिकानों को निशाना बनाया था. जिसमें 100 से ज्यादा आंतकवादी ढेर हो गए. इस हमले से बौखलाई पाकिस्तान ने आंतकी ठिकानों पर हुए हमलों के जवाब में भारतीय सैन्य ठिकानों का निशाना बनाया. लेकिन सेना से इस हमले को नाकाम कर दिया. 

अब भारतीय जनता पार्टी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. बीजेपी ने सोशल मीडिया पर 2007 के टी20 विश्व कप का एक वीडियो शेयर किया है. जिसके कैप्शन में 'कुछ ऐसा था'  #OperationSindoor. 

T20WC 2007 में 1 भी स्टंप को निशाना नहीं बना पाए थे पाक खिलाड़ी 

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2007 में का 10वां मुकाबला डरबन में खेला गया था. जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 141 रन बनाए थे. वही रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम भी 20 ओवर में सिर्फ 141 रन ही बना सकी. जिसका नतीजा निकलने के लिए उस समय बॉल-आउट खेला गया था. 

इसमें 1 ओवर में जो टीम सबसे ज्यादा बार बॉल स्टंप पर मारेगी वो मैच अपने नाम कर लेगी. भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और रॉबिन उथप्पा ने बॉल-आउट में गेंदबाजी की थी. वही पाकिस्तान के लिए यासिर अराफात, उमर गुल और शाहिद अफरीदी ने गेंदबाजी की थी. भारत के सभी खिलाड़ियों ने स्टंप पर निशाना लगाया. मगर पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी विकेट को टारगेट नहीं कर सका. जिसकी वजह से भारत मुकाबला जीत गया. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kuch aisa tha BJP sarcastically compares Pakistan's loss to India in T20WC Operation Sindoor
Short Title
'कुछ ऐसा था', ऑपरेशन सिन्दूर के बाद BJP ने PAK की उड़ाई खिल्ली
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
robin uthappa
Date updated
Date published
Home Title

'कुछ ऐसा था', ऑपरेशन सिन्दूर के बाद BJP ने PAK की उड़ाई खिल्ली, 2007 T20WC में मिली हार का वीडियो किया शेयर
 

Word Count
292
Author Type
Author
SNIPS Summary
जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. जिसपर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. इस बीच पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कोशिश की मगर सेना ने इसे नाकाम कर दिया. अब भारतीय जनता पार्टी ने एक वीडियो शेयर करके पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाई है.