आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है. एलएसजी ने पंत को अपनी टीम में शामिल करने के बाद उन्हें टीम की कप्तानी भी सौंप दी थी. लेकिन वो इस सीजन अपने बल्ले से कुछ नहीं कर सके. पंत ने इस सीजन अब तक 10 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है. वहीं अब पंत ने अपनी खराब प्रदर्शन पर चुप्पी तोड़ी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
अपने खराब प्रदर्शन को लेकर ये बोले पंत
ऋषभ पंत ने कहा, "इसे सरल रखें और इसके बारे में बहुत ज्यादा न सोचें. इस तरह के सीजन में होता है, जहां चीजें आपके अनुसार नहीं चल रही होती हैं. आप एक खिलाड़ी के रूप में खुद पर सवाल उठाना शुरू कर देंगे. ये एक टीम का खेल है, इसे व्यक्तिगत न समझे और अगर है तो ये सही नहीं है. जब टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, तो आपको इसके बारे में सोचना होगा."
उन्होंने आगे कहा, "आखिरकार ये एक टीम गेम है. मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी अंतर पैदा करता है. लेकिन हर बार अगर आप उस व्यक्ति को बाहर कर देते हैं, तो ऐसा करना सही बात नहीं है."
आईपीएल 2025 अब तक कैसा रहा पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने आईपीएल में अब तक 10 मैचों में 110 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 12.22 और स्ट्राइक-रेट 98.21 का रहा है. उन्होंने अब तक 0,15,2,2,21,63,0 और 4 रन बनाए हैं. हालांकि उन्होंने कप्तानी में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया है. पंत की कप्तानी में एलएसजी ने 10 मैचों में 5 जीत और इतने मैच ही हारे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rishabh Pant
IPL 2025 में खराब प्रदर्शन पर Rishabh Pant ने तोड़ी चुप्पी, जानिए LSG कप्तान ने क्या कुछ कहा