आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 14 अप्रैल को खेला जाएगा. जहां ऋषभ पंत के सामने महेंद्र सिंह धोनी होंगे. पंत की कप्तानी में लखनऊ ने जीत की हैट्रिक लगाई है.
वही धोनी की चेन्नई को आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार 5 मैच में हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि क्या आखिर बारिश ही चेन्नई सुपर किंग्स की लाज बचा पाएगी. आइए जानें लखनऊ के मौसम का हाल सोमवार को कैसा रहने वाला है.
लखनऊ के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ का मौसम 14 अप्रैल दिन सोमवार को आसमान साफ रहने वाला है. लेकिन शाम के समय हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में बारिश के वजह से मैच में ज्यादा रुकावट नहीं आएगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की मैच के दौरान दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और ह्यूमिडिटी कम रहेगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वाड
लखनऊ सुपर जायंट्स- एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ, मिशेल मार्श, मणिमारन सिद्धार्थ, आकाश महाराज सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी, आरएस हैंगर और आर्यन जुयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स- रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, कमलेश नागरकोटी, शेख रशीद, जेमी ओवरटन, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, सैम कुरेन, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी और मुकेश चौधरी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

LSG vs CSK Weather Report: क्या बारिश बचाएगी सीएसके की लाज! जानें लखनऊ के मौसम का हाल